Aankhein Aankhein Maikhana Hai Anuradha Paudwal, Kumar Sanu Song Download


Play This Song
Song Lyrics
आँखें-आँखें मयख़ाना, दिल पीने को मजबूर है
रोको ना, रोको ना, रोको ना
पीते-पीते उम्र कटे, उल्फ़त का ये दस्तूर है
पिलो ना, पिलो ना, पिलो ना
ये ख़ामोशी, मेरे हमनशीं, सुन क्या कहे
ना आरज़ू, ना कोई जुस्तजू प्यासी रहे
ये ख़ामोशी, मेरे हमनशीं, सुन क्या कहे
ना आरज़ू, ना कोई जुस्तजू प्यासी रहे
हौले-हौले दिल धड़के, कुछ ना कुछ होना ज़रूर है
हो ले ना, हो ले ना, हो ले ना
है हुस्न की हसीं चाँदनी, तुम नहा लो
है छलकता नशा, जान-ए-जाँ, जाम उठा लो
है हुस्न की हसीं चाँदनी, तुम नहा लो
है छलकता नशा, जान-ए-जाँ, जाम उठा लो
काली-काली ज़ुल्फ़ें, जिसके आगे सब बेनूर हैं
खेलो ना, खेलो ना, खेलो ना
ना जी जला, शुरू सिलसिला करे प्यार का
ये सुर्ख़ियाँ, जवाँ शोख़ियाँ लूँ मैं चुरा
आजा, सनम, रुकें ना क़दम जो बढ़ गए
ये चमन, ये गुलबदन हैं जानम तेरे
छलकी-छलकी मस्त जवानी, फ़िज़ा नशे में चूर है
आओ ना, आओ ना, आओ ना
आँखें-आँखें मयख़ाना, दिल पीने को मजबूर है
रोको ना (पिलो ना, पिलो ना)