Aankhon Mein Tum Ho JB Sadhana Sargam, Kumar Sanu Song Download


Play This Song
Song Lyrics
आँखों में तुम हो, साँसों में तुम हो
तुम हो मेरी ज़िंदगी
मेरे क़रीब हो, मेरा नसीब हो
तुम हो मेरी बंदगी
ये पहला प्यार है
वफ़ा का इक़रार है
तुम हो मेरी हर ख़ुशी
ओ, सनम, ओ, सनम
आँखों में तुम हो, साँसों में तुम हो
तुम हो मेरी ज़िंदगी
मेरे क़रीब हो, मेरा नसीब हो
तुम हो मेरी बंदगी
ये पहला प्यार है
वफ़ा का इक़रार है
तुम हो मेरी हर ख़ुशी
ओ, सनम, ओ, सनम
ऐसे ना अपनी रेशमी ज़ुल्फ़ें बिख़राओ
बेचैनी इस दिल की ना और बढ़ाओ
ओ-ओ, शर्म से मेरी आँखें क्यूँ झुक जाती हैं?
बातें लबों तक आके क्यूँ रुक जाती हैं?
ये ही तो इज़हार है
दीवानों का ख़ुमार है
तुम हो मेरी बेख़ुदी
ओ, सनम, ओ, सनम
तेरी मोहब्बत ने क्या मेरी हालत कर दी
हाल बताऊँ कैसे तुझ को, बेदर्दी?
ओ-ओ, प्यास तेरी चाहत की क्यूँ बढ़ती जाए?
इक पल भी अब मुझ को क्यूँ चैन ना आए?
इसी में तो क़रार है
ख़िज़ाँ में भी बहार है
तुम हो मेरी आशिक़ी
ओ, सनम, ओ, सनम
आँखों में तुम हो, साँसों में तुम हो
तुम हो मेरी ज़िंदगी
मेरे क़रीब हो, मेरा नसीब हो
तुम हो मेरी बंदगी
ये पहला प्यार है
वफ़ा का इक़रार है
तुम हो मेरी हर ख़ुशी
ओ, सनम, ओ, सनम