Agar Mere Paas Paisa Vinod Rathod Song Download


Play This Song
Song Lyrics
अगर मेरे पास पैसा होता
ऐसा होता ऐसा होता
अगर मेरे पास पैसा होता
सोचो जरा कैसा होता
इक बंगला इक गाड़ी
एक लड़की वो भी कुवारी
अरे मस्ती करता मौज मनाता
एक पल न खोता
अगर मेरे पास पैसा होता
सोचो जरा कैसा होता
लुटता खुशियों की बहार
दिल अगर कहता
सपनो का एक शहर बनता
उसमे मै रहता
रोज़ करता इस दुनिआ पे
राजा बन जाता
आसमान से चांद सितारे
तोड़ के लाता
प्यार के नगमे झूम के गता
रोज़ नयी महफ़िल मे सजता
चंचल शोख हसीना की
बाहों में मैं सोता
अगर मेरे पास पैसा होता
ऐसा होता ऐसा होता
अगर मेरे पास पैसा होता
सोचो ज़रा कैसा होता
इक बंगला इक गाड़ी
एक लड़की वो भी कुवारी
अरे मस्ती करता मौज मनाता
एक पल न खोता
अगर मेरे पास पैसा होता
सोचो जरा कैसा होता
प्यार की खुश्बू मई लुटा ता
इस ज़माने में
बस मेरा ही ज़िकर होता
हर फ़साने में
हर तरफ खुश हाली होती
गम मिटा देता
इस जमीं को स्वर्ग से भईस
सुन्दर बना देता
होती मेरी शाम सुहानी
मुस्कुरा के कत ति जवानी
हस्ता और हसाता यारो
कोई न रोता
अगर मेरे पास पैसा होता
ऐसा होता ऐसा होता
अगर मेरे पास पैसा होता
सोचो जरा कैसा होता
इक बंगला इक गाड़ी
एक लड़की वो भी कुवारी
अरे मस्ती करता मौज मनाता
एक पल न खोता
अगर मेरे पास पैसा होता
सोचो जरा कैसा होता