Bagon Mein Baharon Mein Lata Mangeshkar Song Download
Play This Song
Song Lyrics
बाग़ों में, बहारों में इठलाता, गाता आया कोई
नाज़ुक-नाज़ुक कलियों के दिल को धड़कता आया कोई
आया कोई, आया कोई, आया कोई, होए
(बाग़ों में, बहारों में इठलाता, गाता आया कोई)
(नाज़ुक-नाज़ुक कलियों के दिल को धड़कता आया कोई)
भीनी हवा, ऊँची घटा कहे तेरे आँगन में बरसेगा प्यार
फूलों के हार ले के बहार करने को आई मेरे १६ सिंगार
रंगों की, उमंगों की गागर छलकता आया कोई
आया कोई, आया कोई, आया कोई, होए
(बाग़ों में, बहारों में इठलाता, गाता आया कोई)
(नाज़ुक-नाज़ुक कलियों के दिल को धड़कता आया कोई)
सपनों के जाल, रंगीं ख़याल दे के हिचकोले कहे आँखें ना खोल
दिल की ये बात, दिल का ये राज़ जाने ना जाने कोई, तू कुछ ना बोल
आँखों से, इशरों से सब कुछ समझाता आया कोई
आया कोई, आया कोई, आया कोई, होए
(बाग़ों में, बहारों में इठलाता, गाता आया कोई)
(नाज़ुक-नाज़ुक कलियों के दिल को धड़कता आया कोई)
छाया है आज रिमझिम का रास, फिर भी है मेरे दिल को उतना ही ग़म
सखियों से दूर, अपनों से दूर, किसे है ख़बर कल कहाँ होंगे हम
उलझन की दीवारों से दिल को टकराता आया कोई
आया कोई, आया कोई, आया कोई, होए
(बाग़ों में, बहारों में इठलाता, गाता आया कोई)
(नाज़ुक-नाज़ुक कलियों के दिल को धड़कता आया कोई)