Bekadron Se Kar Ke Pyar Sukhwinder Song Download
Play This Song
Song Lyrics
लागी से तो टूटी अच्छी
हो, इन बेक़दरों की यारी
हाय, भला हुआ संग जल्दी छूटा
ओ, मेरी उम्र ना बीती सारी
ओ
हो, बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
क़द्र गवाई दिल की, यार
क़द्र गवाई दिल की, यार
बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
हाय, रब्बा, क्या उनका होगा
मुकर जो करके प्यार
मुकर जो करके प्यार
क़द्र गवाई दिल की, यार
क़द्र गवाई दिल की, यार
बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
बेपरवाह आशिक़ के दिल में...
हो, बेपरवाह आशिक़ के दिल में तरस ज़रा ना आया
हो, हाथ में लेकर छुरी इशक़ की क़त्ल हमें करवाया
हाय, तरस ना खाया
सीना छलनी करके भी...
हाय, सीना छलनी करके भी ज़ालिम को सब्र ना आया
रह गया था एक दिल बेचारा...
रह गया था एक दिल बेचारा, सो वो भी तुलवाया
होय, रोते-रोते दिल बेचारा...
रोते-रोते दिल बेचारा बस इतना, बस इतना कहता आया
हो, बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
तन-मन पर मेरे कोड़े बरसे
हाय, तन-मन पर मेरे कोड़े बरसे, मेरे रोए नैन बेचारे
जितने तन पर मेरे लगाए हैं
हायो, रब्बा, ओ, हाय, रब्बा, हो
जितने तन पर मेरे लगे
तुझे एक लगे तू जाने
सजन, तू जाने
तूने अच्छा किया ना यार
तूने अच्छा किया ना यार
हो, बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
हाय, रब्बा क्या उनका होगा
मुकर गए जो करके प्यार
मुकर गए जो करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
तेरे बेपरवाही ने जीते जी हमको मारा
उम्र हमारी लग जाए तुझको, जा बेदर्दी यारा
जिगर हमारा, देख बेक़दरा, तू देख प्यार हमारा
दिल का दर्द ना जाने फिर भी लगे हमको प्यारा
हो, रब्बा, ओ
हाय, रब्बा, हो
हो नाम तेरे लिख डाला हमने
हो, अपना जीवन सारा
लेकिन रो-रो कर गाता है
इस दिल का एक तारा
बेक़दरों से करके प्यार
बेक़दरों से करके प्यार
हायो, रब्बा, ओ
हो, रब्बा, ओ
हो, रब्बा