Chand Chhupta Hai 2 Shabbir Kumar, Aruna Irani Song Download
Play This Song
Song Lyrics
Vimal, तुम किसी और को तो नहीं चाहते ना?
जाने क्यूँ मेरा मन इसी सोच में डूूबा रहता है
बोलो ना, Mm-hmm
ए, मेरी जान
चाँद छुपता है, सूरज निकलता है
मेरे मन-मंदिर में दिन-रात
तेरे नाम का दीया जलता है
तेरे नाम का दीया जलता है
चाँद छुपता है, सूरज निकलता है
मेरे मन-मंदिर में दिन-रात
तेरे नाम का दीया जलता है
तेरे नाम का दीया जलता है
चाँद छुपता है...
जब-जब तू मेरे पास नहीं होती
तब-तब मेरे जी में जान नहीं होती
जब-जब तू मेरे पास नहीं होती
तब-तब मेरे जी में जान नहीं होती
आँखों से छम-छम गिरते हैं मोती
तेरी याद में तन-मन मचलता है
मेरे मन-मंदिर में दिन-रात
तेरे नाम का दीया जलता है
तेरे नाम का दीया जलता है
चाँद छुपता है...
Vimal Darling, तुम हर Week गाड़ी Change करता
क्या गाड़ी के साथ-साथ लड़की भी बदलता, Hmm?
ऐसा ना कहो, मेरे सपनों की रानी
अरे, ऐसा ना कहो, मेरे सपनों की रानी
तुम्हीं से हुई है शुरू ये कहानी
होगी तुम्हीं पे ख़त्म जवानी
रंग बदलते हैं, मौसम बदलता है
मेरे मन-मंदिर में दिन-रात
तेरे नाम का दीया जलता है
तेरे नाम का दीया जलता है
चाँद छुपता है...
जान, हमने अपना सबकुछ तुम्हें दे दिया
अब अगर तुमने बेवफ़ाई की तो ख़ुदा क़सम
हम इन्हीं लहरों में डूब मरेंगे
तुमको यक़ीं ना आए तो आज़मा लो
अपनी किसी सुंदर सहेली को बुलवा लो
सहेली! सहेली क्यूँ?
मैं देखूँ उसे तो शर्त लगा लो, हो
बस तेरा जादू इस दिल पे चलता है
मेरे मन-मंदिर में दिन-रात
तेरे नाम का दीया जलता है
तेरे नाम का दीया जलता है
चाँद छुपता है, सूरज निकलता है
मेरे मन-मंदिर में दिन-रात
तेरे नाम का दीया जलता है
तेरे नाम का दीया जलता है
चाँद छुपता है...