Chhupana Bhi Nahin Aata Vinod Rathod JB Vinod Rathod Song Download


Play This Song
Song Lyrics
छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
हथेली पर तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम्हीं से प्यार करते हैं, तुम्हीं से ही क्यूँ छुपाते हैं?
तुम्हीं से ही क्यूँ छुपाते हैं?
ज़ुबाँ पे बात है, लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
मोहब्बत कैसे करते हैं? कोई तो हम को समझाएँ
मोहब्बत कैसे करते हैं? कोई तो हम को समझाएँ
कहीं ऐसा ना हो कि प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुम से मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
चोरी-चोरी, चुपके-चुपके तुम को देखा करते हैं
Hey, चोरी-चोरी, चुपके-चुपके तुम को देखा करते हैं
हाल-ए-दिल सुनाने से ना जाने क्यूँ डरते हैं
ना जाने क्यूँ डरते हैं
कितना पागल दिल है मेरा, मनाना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता