De Bhi Chuke Hum Dil Nazrana Geeta Dutt, Kishore Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
अरे, छोड़ो भी...
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
एक नज़र में हार चुके है दिल को (अच्छा)
एक नज़र में हार चुके है दिल को
तेरी अदा पे वार चुके है दिल को (hmm-hmm)
अजी मुश्किल है अब लौट के आना दिल का
जा, जा, जा, छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
मुँह धो ले वो जाल बिछाने वाले
मुँह धो ले वो जाल बिछाने वाले
हम नहीं इन बातों में आने वाले
खेल है ये जाना-पहचाना दिल का
अरे, दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
छीन के दिल आशिक़ का मुकरने वाले (अच्छा)
छीन के दिल आशिक़ का मुकरने वाले (hmm-hmm)
अरे, मर जाएँगे तुझ पर मरने वाले
हाए, छोड़ भी दे ज़ालिम तड़पाना दिल का
जा, जा, छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
डाली-डाली फिरते हैं हरजाई
डाली-डाली फिरते हैं हरजाई
लोभी भँवरों ने कब प्रीत निभाई
यूँ ही सब करते हैं बहाना दिल का
हाए, दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
यूँ ही सब करते हैं बहाना दिल का
खेल है ये जाना-पहचाना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का