Deewaron Pe Likha Hai Anuradha Paudwal Song Download
Play This Song
Song Lyrics
दीवारों पे लिखा है, मीनारों पे लिखा है
हो, इस शहर की हर गलियों और चौबारों पे लिखा है
तेरा नाम सजना, तेरा नाम सजना, तेरा नाम
दीवारों पे लिखा है, मीनारों पे लिखा है
इस शहर की हर गलियों और चौबारों पे लिखा है
तेरा नाम सजना, तेरा नाम सजना, तेरा नाम
बीते हर दिन तेरे प्यार में
तेरे पहलू में हर शाम हो
बीते हर दिन तेरे प्यार में
तेरे पहलू में हर शाम हो
मेरे दिल की तो आरज़ू है यही
ज़ुबाँ पे तेरा नाम हो
हवाओं पे लिखा है, फ़िज़ाओं पे लिखा है
लिखा है धड़कनों पे, निगाहों पे लिखा है
तेरा नाम सजना, तेरा नाम सजना, तेरा नाम
साथ छोड़ेंगे ना हम कभी
छू के खाते हैं तुमको क़सम
साथ छोड़ेंगे ना हम कभी
छू के खाते हैं तुमको क़सम
भूल जाएँ ना वादा किसी हाल में
चाहे ढाए ज़माना सितम
मेरी पायल पे लिखा है, मेरे आँचल पे लिखा है
इन गहरी-गहरी आँखों के काजल पे लिखा है
तेरा नाम सजना, तेरा नाम सजना, तेरा नाम
दीवारों पे लिखा है, मीनारों पे लिखा है
इस शहर की हर गलियों और चौबारों पे लिखा है
तेरा नाम सजना, तेरा नाम सजना, तेरा नाम सजना, तेरा नाम