Dekh Idhar Ae Hasina Geeta Dutt, Mohammed Rafi Song Download
![Dekh Idhar Ae Hasina](https://www.mr-jatt.in/upload_file/2/14/17733/400x400/thumb_67a5b33105404.webp)
![Get This Song](/images/get_this_song.webp)
Play This Song
Song Lyrics
देख इधर, ऐ, हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फ़ों का साया
आ रहा है पसीना
देख इधर, ऐ, हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फ़ों का साया
आ रहा है पसीना
ओ, देख इधर, ऐ, हसीना
सुन ले कभी दिल की सदा
ओ, नाज़नीं, जी ना जला
सुन ले कभी दिल की सदा
ओ, नाज़नीं, जी ना जला
बीमार-ए-ग़म हूँ, शफ़ा मुझको दे
दामन से अपने हवा मुझको दे
बीमार-ए-ग़म हूँ, शफ़ा मुझको दे
दामन से अपने हवा मुझको दे
होय, मैं हूँ Madam Marina
ओ-रे, फ़टफ़ट फ़टी ना
दूर से बात करना
पास आना कभी ना
मैं हूँ Madam Marina
लाखों हीं जब आहें भरें
तुम ही कहो, हम क्या करें?
लाखों हीं जब आहें भरें
तुम ही कहो, हम क्या करें?
किस-किस के दिल की ख़बर कोई ले
किस-किस के ग़म का असर कोई ले
किस-किस के दिल की ख़बर कोई ले
किस-किस के ग़म का असर कोई ले
हाय, देख इधर, ऐ, हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फ़ों का साया
आ रहा है पसीना
देख इधर, ऐ, हसीना
मुद्दत से हूँ बर्बाद मैं
शीरीं है तू, फ़रहाद मैं
मुद्दत से हूँ बर्बाद मैं
शीरीं है तू, फ़रहाद मैं
ये ना समझना कि घर जाऊँगा
मैं तेरी चौखट पे मर जाऊँगा
हो, ये ना समझना कि घर जाऊँगा
मैं तेरी चौखट पे मर जाऊँगा
होय, मैं हूँ Madam Marina
ओ-रे, फ़टफ़ट फ़टी ना
दूर से बात करना
पास आना कभी ना
हाय, देख इधर, ऐ, हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फ़ों का साया
आ रहा है पसीना
ओ, देख इधर, ऐ, हसीना