Dil Bhool Nahin Sakta Tumhein Anuradha Paudwal Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
ज़िंदा रहेंगे तेरे लिए हम
ज़िंदा रहेंगे तेरे लिए हम, एक दिन तुम पे मरेंगे, सनम
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
तू है नज़ारा मेरी नज़र का, तू है मसीहा दर्द-ए-जिगर का
प्यार पे मेरे हक़ है तेरा, आ नाम दे दूँ तुझे हमसफ़र का
तेरे लिए है मेरी वफ़ा, तेरे लिए है मेरी वफ़ा, मेरी वफ़ा
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
ज़िंदा रहेंगे तेरे लिए हम
ज़िंदा रहेंगे तेरे लिए हम, एक दिन तुम पे मरेंगे, सनम
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
क़दमों में तेरे जीवन है मेरा, तेरी ये आँखें दर्पन है मेरा
सदियों की प्यासी चाहत है मेरी, बाँहों में तेरी सावन है मेरा
छा जाओ मुझ पे बन के घटा
छा जाओ मुझ पे बन के घटा, बन के घटा
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
ज़िंदा रहेंगे तेरे लिए हम
ज़िंदा रहेंगे तेरे लिए हम, एक दिन तुम पे मरेंगे, सनम
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम
दिल भूल नहीं सकता तुम्हें, प्यार इतना करेंगे, सनम