Dil Diwane Ka Dola Dildar Ke Liye Anuradha Paudwal, Kumar Sanu, Babla Mehta Song Download
Play This Song
Song Lyrics
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
मैंने रंगा बसंती, हो
मैंने रंगा बसंती चोला, मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
मैंने रंगा बसंती, ओ
मैंने रंगा बसंती चोला, मेरे प्यार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
ये प्यार भी है बीमारी, मेरी लाज-शरम गई मारी
ये प्यार भी है बीमारी, मेरी लाज-शरम गई मारी
मुझे पगली कहे दुनिया सारी
हो, मुझे पगली कहे दुनिया सारी
मेरा तन-मन ले, हो
मेरा तन-मन ले हिचकोला, मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
ओ, रब्बा कुछ करवा दे
कोई ऐसा जतन बता दे
ओ, रब्बा कुछ करवा दे
कोई ऐसा जतन बता दे
मेरे यार से मुझे मिला दे
मेरे यार से मुझे मिला दे
मैंने अंग-अंग, हो
मैंने अंग-अंग मद डोला, मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिवा तेरे कोई और ना आएगा
कोई और ना आएगा
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
तू साथ ना दे मेरा, चलना मुझे आता है
हर आग से वाक़िफ़ हूँ, जलना मुझे आता है
ये जीवन का पुतला जल जाए भी तो क्या!
ये जीवन का पुतला जल जाए भी तो क्या!
मरने के लिए ऐसा कोई दौर ना आएगा
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिवा तेरे कोई और ना आएगा
कोई और ना आएगा
जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
थोड़े दिन की ज़िंदगानी, आती-जाती है जवानी
थोड़े दिन की ज़िंदगानी, आती-जाती है जवानी
कहीं उतर ना जाए पानी
कहीं उतर ना जाए पानी
ये राज़ अमर ने, ओ
ये राज़ अमर ने खोला, मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
मैंने रंगा बसंती, हो
मैंने रंगा बसंती चोला, मेरे यार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए