Dil Jab Se Toot Gaya Duet JB Pankaj Udhas, Alka Yagnik Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दिल जब से टूट गया
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
जान-ए-वफ़ा जाने ना तू
जान-ए-वफ़ा जाने ना तू
ज़ख़्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
जाम का है सहारा, वरना क्या है हमारा
जाम का है सहारा, वरना क्या है हमारा
ये दवा जो ना पीते, हम भला कैसे जीते?
देखें मुड़ के जहाँ है वहाँ बेबसी
बेख़ुदी बन गई अब मेरी ज़िन्दगी
साथ तेरा छूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
तुझपे कर के भरोसा हमने खाया है धोका
तुझपे कर के भरोसा हमने खाया है धोका
पहले जो जान जाते तुझसे दिल ना लगाते
अपनी हर आरज़ू आँसूओं में ढली
दर्द की आग में हर तमन्ना जली
किसको पता, किसको ख़बर
ज़ख़्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें, कैसे जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
जान-ए-वफ़ा जाने ना तू
ज़ख़्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज़्यादा, कभी कम पीते हैं