Dupatte Ki Girah Men Bandh Lijiye Mukesh Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
कि माना तुम हसीं हो, नाज़नीं हो
मेरे दिल में तुम ही पर्दा-नशीं हो
कहाँ ले जाओगी तुम ऐसी सूरत?
कभी तो होगी साथी की ज़रूरत
मेरा दिल है, इसे साथी बना लो
इसे अपनी निगाह में छुपा लो
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरे दिल से ना अब दामन बचाओ
तुम्हें मेरी क़सम है, पास आओ
मेरा दिल प्यार में डूबा हुआ है
तुम्हारी याद में खोया हुआ है
मेरा दिल आपसे बढ़कर हसीं है
हसीनों की तरह क़ातिल नहीं है
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
जवानी तक हैं ये सारे झमेले
ना होंगे आशिक़ों के फिर ये मेले
करेगी ये उमर जब बेवफ़ाई
चुरा लेगी नज़र सारी ख़ुदाई
मेरा दिल ही तुम्हें देगा सहारा
बनेगा यही तूफ़ाँ में किनारा
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
दुपट्टे की गिरह में बाँध लीजिए
मेरा दिल है, कभी काम आएगा
मेरा दिल है, कभी काम आएगा