Ho Jayegi Kahan Tu Mohammed Aziz, Alpna Deshpande Song Download
Play This Song
Song Lyrics
हो, जाएगी...
हो, जाएगी कहाँ तू मुझे छोड़ के?
आऊँगा मैं तेरे पीछे दौड़ के
हो, जाएगी कहाँ तू मुझे छोड़ के?
आऊँगा मैं तेरे पीछे दौड़ के
दिल से रहूँगा दिल जोड़ के
हो, जाएगी...
हो, जाएगी कहाँ तू मुझे छोड़ के?
आऊँगा मैं तेरे पीछे दौड़ के
अंग तेरे जैसा कोई अंग ना देखा
रंग तेरे जैसा कोई रंग ना देखा
सब कुछ देखा मैंने तुझमें, मगर
दिल तेरे जैसा कोई तंग ना देखा
रख दूँगा इसको निचोड़ के
हो, जाएगी...
हो, जाएगी कहाँ तू मुझे छोड़ के?
आऊँगा मैं तेरे पीछे दौड़ के
गिन मेरे दिल की हर धड़कन
धक-धक, धक-धक
गिन मेरे दिल की हर धड़कन
कहती है तुझे, जान-ए-मन, जान-ए-मन
एक दिन देख लेगी सारी दुनिया
बन के रहेगी तू मेरी दुल्हन
आएगी...
Hey, आएगी तू लाल जोड़ा ओढ़ के
आऊँगा मैं तेरे पीछे दौड़ के
जाएगी कहाँ तू मुझे छोड़ के?
आऊँगा मैं तेरे पीछे दौड़ के
और कहीं जा, मुझे और ना सता
ये तो बता दे, मेरी क्या है ख़ता?
ज़्यादा प्यार और तू मुझे ना जता
दिल है बेईमान तेरा, मुझे है पता
कहीं जा, तू मेरा पीछा छोड़ के
हो, कहती हूँ तुझे हाथ जोड़ के
कहीं जा, तू मेरा पीछा छोड़ के
Hey, तू नहीं आएगी? क्या? नहीं आएगी?
हाँ, नहीं आऊँगी, नहीं आऊँगी, नहीं आऊँगी
तो फिर ले, मैं चला
जाता कहाँ है मुँह मोड़ के?
आऊँगी मैं तेरे पीछे दौड़ के
जाऊँगी...
हो, जाऊँगी कहाँ मैं तुझे छोड़ के?
आऊँगी मैं तेरे पीछे दौड़ के