Jo Ho Yaar Apna Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Song Download
Play This Song
Song Lyrics
हो, कभी क़स्में ना तोड़ें, उसे जीते जी ना छोड़ें
जो हो यार अपना
ओ, चाहे रोके दुनिया सारी, उस पे कर दें सब कुछ वारी
जो हो यार अपना
हो, कभी क़स्में ना तोड़ें, उसे जीते जी ना छोड़ें
जो हो यार अपना
यार जिसको भी कह दे ज़ुबान से
मोल उसका चुकाएँ दिल-जान से
ओ, यार जिसको भी कह दे ज़ुबान से
मोल उसका चुकाएँ दिल-जान से
ओ, हाथ रहे, चाहे टूटे, बाँह उसकी ना छूटे
जो हो यार अपना
ओ, चाहे रोके दुनिया सारी, उस पे कर दें सब कुछ वारी
जो हो यार अपना
दुख यार से मिले तो सुख जानिए
यार कहिए जिसे, उसे रब मानिए
दुख यार से मिले तो सुख जानिए
यार कहिए जिसे, उसे रब मानिए
ओ, घाव कितने भी सहिए, बुरा उसको ना कहिए
जो हो यार अपना
हो, कभी क़स्में ना तोड़ें, उसे जीते जी ना छोड़ें
जो हो यार अपना
बैर पड़ जाएँ चाहे जहान से
ओ, यारी यार की निभाएँ सदा शान से
बैर पड़ जाएँ चाहे जहान से
ओ, यारी यार की निभाएँ सदा शान से
ओ, जान रहे, चाहे जाए, आँच उस पे ना आए
जो हो यार अपना
ओ, कभी क़स्में ना तोड़ें (उसे जीते जी ना छोड़ें)
ओ, चाहे रोके दुनिया सारी (उस पे कर दें सब कुछ वारी)
ओ, हाथ रहे, चाहे टूटे (बाँह उसकी ना छूटे)
ओ, घाव कितने भी सहिए (बुरा उसको ना कहिए)
ओ, जान रहे, चाहे जाए (आँच उस पे ना आए)
जो हो यार अपना
ओ, कभी क़स्में ना तोड़ें, उसे जीते जी ना छोड़ें
जो हो यार अपना
ओ, जो हो यार अपना
ओ, जो हो यार अपना