Kal Maine Khuli Aankh Se Anuradha Paudwal, Abhijeet Song Download
![Kal Maine Khuli Aankh Se](https://www.mr-jatt.in/upload_file/2/14/17532/400x400/thumb_67a581540e8ba.webp)
![Get This Song](/images/get_this_song.webp)
Play This Song
Song Lyrics
कल मैंने खुली आँख से एक सपना देखा
भोला-प्यारा चाँद सा एक मुखड़ा देखा
कल मैंने खुली आँख से एक सपना देखा
भोला-प्यारा चाँद सा एक मुखड़ा देखा
है वो लाखों में एक हसीना, दिल मेरा जिसने है छीना
कहते हैं सब उसको प्यार से "आशा"
आशा, I Love You
आशा, I Love You
मैंने भी एक प्यारा-प्यारा सपना देखा
और सपने में अलबेला एक लड़का देखा
जादू वो किया है उसने, दिल छीन लिया है उसने
कहते हैं सब उसको प्यार से "जान-ए-जाँ"
जानम, I Love You
जानम, I Love You
इस दिल की तुम धड़कन हो
धड़कन में छुपा प्यार हो
एक एहसास हो, मेरे दिल की आस हो
मेरे साँसों की झनकार हो
इस दिल की तुम चाहत हो
चाहत में छुपा राज़ हो
सरगम हो तुम मेरी, एक नग़मा हो तुम
मेरे दिल की आवाज़ हो
जानम, I Love You
आशा, I Love You
प्यारा समाँ, ये दिल है जवाँ
आज चुप हैं ज़मीं, आसमाँ
नज़रें जो मिली, ये कलियाँ खिली
बन गई एक नई दास्ताँ
हो, ये मस्तियाँ, यारा, ये शोख़ियाँ
मुझे लगने लगी है भली
अब तुम जो मिले मुझे ऐसा लगा
जैसे बहार यूँ आ गई
आशा, I Love You
जानम, I Love You
कल मैंने खुली आँख से एक सपना देखा
भोला-प्यारा चाँद सा एक मुखड़ा देखा
मैंने भी एक प्यारा-प्यारा सपना देखा
और सपने में अलबेला एक लड़का देखा
है वो लाखों में एक हसीना, दिल मेरा जिसने है छीना
कहते हैं सब उस को प्यार से "आशा"
आशा, I Love You
जानम, I Love You
हो, आशा, I Love You
जानम, I Love You
आशा, I Love You
जानम, I Love You