Kise Dhoondta Hai Pagal Sapare Anuradha Paudwal Song Download
Play This Song
Song Lyrics
किसे ढूँढ़ता है पागल सपेरे?
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मेरे मितवा, ओ दुश्मन मेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
तूने मुझको कहाँ ना ढूँढा
तूने मुझको कहाँ ना ढूँढा
मैं हूँ जहाँ पर वहाँ ना ढूँढा
मैं हूँ जहाँ पर वहाँ ना ढूँढ़ा
दिल के पास यहाँ ना ढूँढ़ा
बड़ी दूर लगाएँ तूने डेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
किसे ढूँढ़ता है पागल सपेरे?
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
तेरे इशारों पर मैं नाचूँ
तेरे इशारों पर मैं नाचूँ
लाज-शरम तज कर मैं नाचूँ
लाज-शरम तज कर मैं नाचूँ
जी चाहे, जी भर मैं नाचूँ
टूट जाए ये घुँघरू मेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
किसे ढूँढ़ता है पागल सपेरे?
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
तू जोगी, मैं तेरी जोगन
तू जोगी, मैं तेरी जोगन
सब तेरा ये रूप, ये जोबन
तेरी बीन है मेरी सौतन
इसे तोड़ दे तू सामने मेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
किसे ढूँढ़ता है पागल सपेरे?
मेरे मितवा, ओ दुश्मन मेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे
मैं तो सामने खड़ी हूँ तेरे