Kitni Sardi Pad Gayee JB Alka Yagnik, Udit Narayan Song Download
![Kitni Sardi Pad Gayee JB](https://www.mr-jatt.in/upload_file/2/14/17777/400x400/thumb_67a831ff96c35.webp)
![Get This Song](/images/get_this_song.webp)
Play This Song
Song Lyrics
कितनी सर्दी पड़ गई, कितनी सर्दी पड़ गई
घबराके मैं सैयाँ तेरे कँबल में आ गई
घबराके मैं सैयाँ तेरे कँबल में आ गई
कितनी सर्दी पड़ गई, कितनी सर्दी पड़ गई
अरे, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
ओए, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
ठंडी हवा के झोंकों से काँटें मेरे तन में चुबे
बाँहों में अपनी ऐसे ही थामे रहेंगे हम तो तुम्हें
तन-बदन में जैसे गर्मी एक पल में आ गई
घबराके मैं सैयाँ तेरे कँबल में आ गई
घबराके मैं सैयाँ तेरे कँबल में आ गई
कितनी सर्दी पड़ गई, कितनी सर्दी पड़ गई
Hey, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
ओए, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
प्यार से ऐसे देखो ना, कोई खता ना हो जाए
हम भी करे क्या, जब कोई खुद ही निशाना हो जाए
मुझको जीना आ गया जो तेरी चाहत मिल गई
तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
ओए, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
कितनी सर्दी पड़ गई, कितनी सर्दी पड़ गई
घबराके मैं सैयाँ तेरे कँबल में आ गई
घबराके मैं सैयाँ तेरे कँबल में आ गई
कितनी सर्दी पड़ गई, कितनी सर्दी पड़ गई
अरे, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई
ओए, तू कँबल में आयी, मुझको राहत मिल गई