Mar Gayee Mar Gayee Asha Bhosle, Gurcharan Kaur Bagan Song Download
![Mar Gayee Mar Gayee](https://www.mr-jatt.in/upload_file/2/14/16160/400x400/thumb_67a19a7d5746a.webp)
![Get This Song](/images/get_this_song.webp)
Play This Song
Song Lyrics
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
अरे, कैसे मर गई?
कैसे मर गई!
अरे, ऐसे मर गई
मर गई, मर गई
कोई वैद बुलाओ
नहीं उसे बुलाओ
ये तभी बचेगी
ਹੋ, ਚੱਕ ਲੇ!
आओ सैयोनी, आओ, सुनो एक बात पुरानी
१५-१६ उमर, मेरे पे चढ़ी जवानी (चढ़ी जवानी)
सारे गाँव में हो गया बस रानी-रानी, रानी-रानी, रानी-रानी
चलूँ मैं ऐसे, जैसे नदी का बहता पानी
होश ना मेरे मुझको, मैं फिरूँ दीवानी
एक दिन बीच चौराहे खड़ा था एक हरामी (एक हरामी)
कहा जो उसने मुझे, आँख को कर मस्तानी
"ਓਏ, ਸੋਨਿਆ, ਕੀ ਹਾਲ ਹੈ?"
(फिर?)
फिर!
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
(मर गई, मर गई, मर गई)
(ਨੀ मैं वहीं पे मर गई)
(ਚੱਕ ਲੇ!)
ओए, मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
ओए, मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
वहीं पे मर गई
हाय-हाय, वहीं पे मर गई
अड़ियो, वहीं पे मर गई
सैयों, वहीं पे मर गई
(ਫੱਟੀ ਗਈ ਆਏ)
(ਆਏ ਲੁੱਟੀ ਗਈ ਆਏ)
(ਅਨੇ ਹੁਣ ਨਹੀਂ ਰਹਿਣਾ)
(ਅੰਡਾ ਕਰੋ ਠਿਕਾਣਾ)
(ਚੱਕ ਲੇ!)
पहली-पहली रात माही जब अंदर आया
कड़ी को उसने आहिस्ता से पकड़ चढ़ाया (aww)
हौले-हौले, हौले-हौले, हौले-हौले (हौले-हौले)
हौले-हौले पाँव से मेरे पास वो आया
घूँघट मेरा उसने झट पकड़ उठाया
सुद-बुद मुझको रही ना
मैं होश गँवाया
धक-धक, धक-धक
दिल ने मेरे शोर मचाया
झट से उसने फूँक से दीया बुझाया
(दीया बुझाया)
(फिर?)
फिर!
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
(मर गई, मर गई, मर गई)
(ਨੀ मैं वहीं पे मर गई)
(ਚੱਕ ਲੇ!)
हे, मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
ओए, मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
वहीं पे मर गई
हाय-हाय-हाय, वहीं पे मर गई
अड़ियो, वहीं पे मर गई
सैयों, वहीं पे मर गई
गई नहाने एक दिन जो मैं नदी किनारे
हल्की फूल सी हो गई जब बोझ उतारे
उबटन मल-मल बदन पे, मैं अँग सँवारे
देखा जा मैं पानी में, मरी शरम के मारे
मेरी आँखें मुझको करे यूँ इशारे
इतने में क्या देखूँ, खड़ा वो नदी के धारे (कौन?)
अरे, मेरा देवर, बाँवला
मेरा देवर, बाँवला, मुझे यूँ निहारे
(फिर?)
फिर!
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
(मर गई, मर गई, मर गई)
(ਨੀ मैं वहीं पे मर गई)
(ਚੱਕ ਲੇ!)
ओए, मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
ओए, मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई
मर गई, मर गई, मर गई
ਨੀ मैं वहीं पे मर गई