Mere Bhole Balam Kishore Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे, रे बलम
मेरा जीवन तेरे बिना, ओ, मेरे पिया, है वो दीया
के जिसमें तेल ना हो, के जिसमें तेल ना हो
मेरा जीवन तेरे बिना वो एक बाग़ है बहार
जिससे हटकर गुज़रे, दूर-दूर से गुज़रे
मुझे अपना बना ले
ओ, भोले अपना बना ले
हाय, रे भोले अपना बना ले
तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार
मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले
तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार
मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले
अच्छा गुरु, जब वो ऐसा कहेगी ना तो में जवाब क्या दूँगा?
जवाब!
अरे, बाँगड़ू प्यार में, प्यार में जवाब अपने आप सूझ जाता है
कहना, "अनुराधा"
अरे, गुरु, गुरु, गुरु, अनुराधा नहीं, बिंदू, बिंदू
अरे, तेरी की भूला
कहना, कहना, क्या?
"मेरी प्यारी बिंदू, मेरी भोली री बिंदू
मेरी माथेरी बिंदू, मेरी सिंदूरी बिंदू
मेरी बिंदूरी बिंदू
मेरी प्रेम की नैया बीच भँवर में गुड़-गुड़ गोते खाए
झटपट पार लगा दे, झटपट पार लगा दे"
अपनी बैयाँ गले में डार, बन जा मेरे गले का हार
झूले प्रेम हिंडोले, ओ, झूले प्रेम हिंडोले
मेरे जीवन की आशा
पढ़ ले मेरी नैनों की भाषा
आ मुझे मन में बसा ले, पल-पल पलकों में छुपा ले
तू झटपट आ कर झटपट मेरे अँधे कुएँ में दीप जला के
कर दे उजाला, ओ, ज़रा कर दे उजाला
बिंदू रे, ओ, बिंदू रे
बिंदू रे