Mere Mehboob Ki Yehi Pehchan JB Kumar Sanu Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ख़ूबसूरत है वो, दिल का मेहमान है
ख़ूबसूरत है वो, दिल का मेहमान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
थोड़ी मासूम है, थोड़ी नादान है
थोड़ी मासूम है, थोड़ी नादान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
ख़ूबसूरत है वो, दिल का मेहमान है
ख़ूबसूरत है वो, दिल का मेहमान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
एक दिन वो मिली, मुस्करा के गई
दर्द-ए-दिल मेरे दिल में जगा के गई
एक दिन वो मिली, मुस्करा के गई
दर्द-ए-दिल मेरे दिल में जगा के गई
वो हसीं दिलरुबा दिल चुराके गई
मेरी चाहत है वो, मेरा अरमान है
मेरी चाहत है वो, मेरा अरमान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
अजनबी दो दिलों की मुलाक़ात थी
बस घड़ी दो घड़ी वो मेरे साथ थी
अजनबी दो दिलों की मुलाक़ात थी
बस घड़ी दो घड़ी वो मेरे साथ थी
कह ना पाया था मैं, दिल में जो बात थी
जानती है, मगर मुझसे अनजान है
जानती है, मगर मुझसे अनजान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
′गर कभी फिर मिली तो बताऊँगा मैं
हाल-ए-दिल उस हसीं को सुनाऊँगा मैं
'गर कभी फिर मिली तो बताऊँगा मैं
हाल-ए-दिल उस हसीं को सुनाऊँगा मैं
उम्र-भर ना उसे भूल पाऊँगा मैं
वो मेरा चैन है, वो मेरी जान है
वो मेरा चैन है, वो मेरी जान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
ख़ूबसूरत है वो, दिल का मेहमान है
ख़ूबसूरत है वो, दिल का मेहमान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है
मेरे महबूब की ये ही पहचान है