Meri Bagon Ki Koyal Female JB Kavita Krishnamurthy Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ओ, मेरे बागों की कोयल बागों को छोड़ कहाँ चली है?
तेरा बाबुल रोए, बाबुल को छोड़ कहाँ चली है?
(मेरे बागों की कोयल बागों को छोड़ कहाँ चली है?)
जिसको लाडों से पाला, सँभाला
अपने हाथों से उसको सजा कर
जिसको लाडों से पाला, सँभाला
अपने हाथों से उसको सजा कर
दिल पे पत्थर तू रख के, हे बाबुल
अपनी चौखट से उसको विदा कर
खून से जो बने उन रिश्तों को छोड़ कहाँ चली है?
तेरा बाबुल रोए, बाबुल को छोड़ कहाँ चली है?
(मेरे बागों की कोयल बागों को छोड़ कहाँ चली है?)
गुड्डी-गुड़ियों का ब्याह ना रचेगा
अब ना आँगन में शोर मचेगा
गुड्डी-गुड़ियों का ब्याह ना रचेगा
अब ना आँगन में शोर मचेगा
अब ना आएँगी घर तेरी सखियाँ
अब ना तू होगी, ना तेरी बतियाँ
संग जिनके तू खेली, सखियों को छोड़ कहाँ चली है?
तेरा बाबुल रोए, बाबुल को छोड़ कहाँ चली है?
(मेरे बागों की कोयल बागों को छोड़ कहाँ चली है?)
लाज की हल्दी हाथों में तेरे
जाके ससुराल रिश्ते निभाना
लाज की हल्दी हाथों में तेरे
जाके ससुराल रिश्ते निभाना
ये दुआ है जिगर के ऐ टुकड़े
ज़िंदगी में सदा सुख तू पाना
मेरी बगिया की ख़ुशबू, बहारों को छोड़ कहाँ चली है?
तेरा बाबुल रोए, बाबुल को छोड़ कहाँ चली है?
(मेरे बागों की कोयल बागों को छोड़ कहाँ चली है?)