Meri Maa Ne Bataya Hai Shabbir Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
"किसी से ना कभी डरना, जो दिल बोले वही करना"
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
"किसी से ना कभी डरना, जो दिल बोले वही करना"
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
अरे, लोगों, ज़रा देखो, ये कैसा काम कर डाला
शरीफ़ों ने शराफ़त को यहाँ नीलाम कर डाला
जिसे देखो वो चेहरे पे नया चेहरा लगाया है
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
"किसी से ना कभी डरना, जो दिल बोले वही करना"
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
मेरे दद्दू बड़े अच्छे, ज़रा झूठे, ज़रा सच्चे
हो, कोई इनको, Hmm, ना पहचाने, इन्हें तो बस ख़ुदा जाने
मेरे दद्दू का अफ़साना मेरी माँ ने सुनाया है
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
"किसी से ना कभी डरना, जो दिल बोले वही करना"
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
मैं सच्चाई बता दूँगा, सभी परदे हटा दूँगा
मैं पागल हूँ, दीवाना हूँ, मैं अपनों में बैगाना हूँ
मगर, सर पे मेरे हर पल उसकी ममता का साया है
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है
"किसी से ना कभी डरना, जो दिल बोले वही करना"
मेरी माँ ने बताया है, यही मुझको सिखाया है