Mujhko Tera Ghamand Pankaj Udhas Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मुझको तेरे घमंड ने किस मोड़ पे लाके ठुकरा दिया
मुझको तेरे घमंड ने किस मोड़ पे लाके ठुकरा दिया
ओ, बे-रहम, ओ, संग-दिल
दिल से मेरे क्यूँ ये बदला लिया
मुझको तेरे घमंड ने किस मोड़ पे लाके ठुकरा दिया
ओ, बे-रहम, ओ, संग-दिल
दिल से मेरे क्यूँ ये बदला लिया
(दिल, ये दिल टूटे ना)
(प्यार तेरा रूठे ना)
(दिल ये घर ख़ुदा का है)
(यार, रब की है दुआ)
तू है वही कल तक थी जो मेेरे लिए रब की दुआ
तू है वही कल तक थी जो मेेरे लिए रब की दुआ
यूँ तो लगी किसकी नज़र? दिल को लगी क्या बद-दुआ?
क्या बद-दुआ? क्या बद-दुआ?
तुझको मेरे रक़ीब ने...
तुझको मेरे रक़ीब ने क्या ख़ाब दिखला के बहका दिया
ओ, बे-रहम, ओ, संग-दिल
दिल से मेरे क्यूँ ये बदला लिया
ये रास्ते, वादियाँ, मौसम धुआँ-धुआँ
ये रास्ते, वादियाँ, मौसम धुआँ-धुआँ
मुझको मिला के ताक में, तुम खो गए कहाँ?
दिल में मेरे क्या आग है, जाने ना तू, जान-ए-जहाँ
दिल में मेरे क्या आग है, जाने ना तू, जान-ए-जहाँ
बस जो चले इस आग में, मैं फूँक दूँ दोनों जहाँ
दोनों जहाँ, दोनों जहाँ
शीशे से नाज़ुक था दिल मेरा...
शीशे से नाज़ुक था दिल मेरा, क्यूँ तूने पत्थर से टकरा दिया?
ओ, बे-रहम, ओ, संग-दिल
दिल से मेरे क्यूँ ये बदला लिया
मुझको तेरे घमंड ने किस मोड़ पे लाके ठुकरा दिया
ओ, बे-रहम, ओ, संग-दिल
दिल से मेरे कैसा बदला लिया
ओ, बे-रहम, ओ, संग-दिल
दिल से मेरे कैसा बदला लिया