Nagar Nagar Hai Taza Khabar Asha Bhosle Song Download
![Nagar Nagar Hai Taza Khabar](https://www.mr-jatt.in/upload_file/2/14/16129/400x400/thumb_67a192ef48146.webp)
![Get This Song](/images/get_this_song.webp)
Play This Song
Song Lyrics
अरे, हे, नगर-नगर है ताज़ा ख़बर
प्यार की नाज़ुक हथकड़ियों में जकड़ी गई
जिसने हैं डाले डाकुओं पे डाके
वो डाकू हसीना पकड़ी गई
अरे, हे, नगर-नगर है ताज़ा ख़बर
प्यार की नाज़ुक हथकड़ियों में जकड़ी गई
जिसने हैं डाले डाकुओं पे डाके
वो डाकू हसीना पकड़ी गई
अरे, हे
बनके कली बहार बन गई
होके जवाँ कटार बन गई
जिसपे थी कल सबकी नज़र
नज़रों का वो शिकार बन गई
जो सबकी दुश्मन थी
साजन की यार बन गई, हो-हो
नगर-नगर है ताज़ा ख़बर
प्यार की नाज़ुक हथकड़ियों में जकड़ी गई
जिसने हैं डाले डाकुओं पे डाके
वो डाकू हसीना पकड़ी गई
अरे, हे
क़ातिल नज़र, क़ातिल अदा
जो भी मिला ज़ख़्मी हुआ
दिल वालों की सरकार में
कोई उसे पकड़ ना सका
अब देखेंगे होगा
अरे, अंजाम उसका क्या, हो-हो
नगर-नगर है ताज़ा ख़बर
प्यार की नाज़ुक हथकड़ियों में जकड़ी गई
जिसने हैं डाले डाकुओं पे डाके
वो डाकू हसीना पकड़ी गई
अरे, हे, नगर-नगर है ताज़ा ख़बर
प्यार की नाज़ुक हथकड़ियों में जकड़ी गई
जिसने हैं डाले डाकुओं पे डाके
वो डाकू हसीना पकड़ी गई
अरे, हे