Nargisi Nargisi Aankhein Teri Nargisi Jolly Mukherjee Song Download


Play This Song
Song Lyrics
दिलरुबा आ आ आ ओ
दिलरुबा आ आ आ ओ
दिलरुबा आ आ आ ओ
नरगिसी नरगिसी, आँखें तेरी नरगिसी
जबसे देखा हुस्न तेरा, हो गयी है बेखुदी
नरगिसी नरगिसी, आँखें तेरी नरगिसी
जबसे देखा हुस्न तेरा, हो गयी है बेखुदी
चुम लूँ लब तेरे, आजा मेरी ज़िन्दगी
बन गयी हैं घटा, तेरी जुल्फे रेशमी
नरगिसी नरगिसी, आँखें तेरी नरगिसी
बस गयी तू ही दिल में, सीने में धड़के हरदम
आशिकी करतें करतें, जान देदूं तेरी कसम
छा गया हैं नशा, बढ़ गयी दीवानगी
ये अदा ये सितम, बांकपन ये दिलकशी
भीगी रात गुजर ना जाएँ, प्यास बुझा दे नाजमी
बहक रही हैं तेरी जवानी, पास आजा मेहजबी
मुस्कुरा दे ऐै हसीना, खिल उठेगी चांदनी
आज ऐसा कर दे जादू, होश आये ना कभी
नरगिसी नरगिसी, आँखें तेरी नरगिसी
बस गयी तू ही दिल में, सीने में धड़के हरदम
आशिकी करतें करतें, जान देदूं तेरी कसम
छा गया हैं नशा, बढ़ गयी दीवानगी
ये अदा ये सितम, बाख्पन ये दिलकशी
हे हे हे हे हे
तेरे होंठों पे मस्ती हैं
हिरनी जैसी तू चलती हैं
तू जो शर्मायें लगता हैं
कोई बिजली सी गिरती हैं
तेरे होंठों पे मस्ती हैं
हिरनी जैसी तू चलती हैं
तू जो शर्मायें लगता हैं
कोई बिजली सी गिरती हैं
ज़िन्दगी हैं एक अँधेरा, प्यार तेरा रोशनी
देख मैंने तेरी खातिर, सारी दुनियाँ छोड़ दी
दिलरुबा ये उम्र सारी, मैंने तेरे नाम की
धड़कनों में तू ही तू हैं, दूर ना होगी कभी
नरगिसी नरगिसी, आँखें तेरी नरगिसी
जबसे देखा हुस्न तेरा, हो गयी है बेखुदी
चुम लूँ लब तेरे, आजा मेरी ज़िन्दगी
बन गयी हैं घटा, तेरी जुल्फे रेशमी
ये घटायें ये भोलापन
ये तेरी पलकों की चिलमन
मैं हुआ जाता हूँ पागल
तू उठा देतीं हैं हलचल
फूल से तेरे गालो पर
आग सी देखी हैं अक्सर
प्यार का बरसा दे सावन
ऐै हसीना ऐै शोला बदन