O Lal Dupatte Wali JB Kumar Sanu, Sudesh Bhosle, Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ओ, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता?
नाम तो बता? तेरा नाम तो बता? तेरा नाम तो बता? हाँ
ओए-होए, होए-होए
ओए-होए, आए-हाए
ओए, नाम के दीवाने तू काम तो बता?
ओ, नाम के दीवाने तू काम तो बता?
काम तो बता? तेरा काम तो बता? तेरा काम तो बता? हाँ
ओए-होए, होए-होए
ओए-होए, हाए-हाए
ओ, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता?
अरे, देखते ही हमको तू पसंद आ गई
रहने लगी दिल में, तू आँखों पे छा गई
अरे, देखते ही हमको तू पसंद आ गई
रहने लगी दिल में, तू आँखों पे छा गई
पहली मुलाक़ात मे लड़की नहीं खुलती
हर अजनबी पे दिल की ये खिड़की नहीं खुलती
खिड़की नहीं खुलती, ये खिड़की नहीं खुलती, ये खिड़की नहीं खुलती, हाँ
दिल के लिए दिल का कोई पैग़ाम तो बता?
आशिक़ का तेरे क्या होगा? अंजाम तो बता
ओ, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, नाम के दीवाने तू काम तो बता?
ओ, नाम के दीवाने तू काम तो बता?
(ਓ, ਸੋਹਣੀਏ, ਆਹਾ-ਆਹਾ)
(ਓ, ਮਾਹੀਆ, ਆਹਾ-ਆਹਾ)
(ਓ, ਸੋਹਣੀਏ, ਆਹਾ-ਆਹਾ)
(ਓ, ਮਾਹੀਆ, ਆਹਾ-ਆਹਾ)
तू सोच ले, हम सोचने का मौक़ा भी देंगे
तू प्यार से तंग आएगी, प्यार इतना करेंगे
तू सोच ले, हम सोचने का मौक़ा भी देंगे
तू प्यार से तंग आएगी, प्यार इतना करेंगे
तौबा, मेरी तौबा, मेरे पिछे ही पड़ गए
तुमको चुनूँ क्या मेरे मुक़द्दर बिगड़ गए
मुक़द्दर बिगड़ गए, मुक़द्दर बिगड़ गए, मुक़द्दर बिगड़ गए, हाँ
कल के लिए अपना कोई Program तो बता?
जो साथ गुज़ारेंगे ऐसी कोई शाम तो बता
ओ, ऊँची Sandal वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता?
ओ, नाम के दीवाने तू काम तो बता?
ओ, नाम के दीवाने तू काम तो बता?