Oonche Parvat Wali Mata Mohammad Aziz Song Download
Play This Song
Song Lyrics
तेरे दर के पुजारी हैं, तेरी चौखट पे आए हैं
अकेले आ नहीं पाए, दुखों को साथ लाए हैं
ऊँचे पर्वत वाली माता
ऊँचे पर्वत वाली माता
जग तारण, जग जननी दाता
हे शक्तिशाली, हे पर्वतवाली
हे शक्तिशाली, पर्वतवाली
दुनिया के दुख हरने वाली
ओ, माता शेरावाली, माता शेरावाली
(ओ, माता शेरावाली, ओ, माता शेरावाली)
ऊँचे पर्वत वाली माता
भीगी आँखें तुझको निहारे
भीगी आँखें तुझको निहारे
टूटे सपने तुझको पुकारे
सूने मन में...
सूने मन में आशा भर दे
अनहोनी को होनी कर दे
(अनहोनी को होनी कर दे)
तू ही सबकी है रखवाली
तू ही सबकी है रखवाली
दुनिया के दुख हरने वाली
ओ, माता शेरावाली, माता शेरावाली
(ओ, माता शेरावाली, ओ, माता शेरावाली)
ऊँचे पर्वत वाली माता
तेरे द्वारे जो भी आए
तेरे द्वारे जो भी आए
जितना माँगे उतना पाए
जीवन दाता...
जीवन दाता, जीवन रक्षक
तू जो चाहे सो हो जाए
(तू जो चाहे सो हो जाए)
तू ही दुर्गा, तू ही काली
तू ही दुर्गा, तू ही काली
दुनिया के दुख हरने वाली
ओ, माता शेरावाली, माता शेरावाली
(ओ, माता शेरावाली, ओ, माता शेरावाली)
ऊँचे पर्वत वाली माता
जग तारण, जग जननी दाता
हे शक्तिशाली, हे पर्वतवाली
हे शक्तिशाली, पर्वतवाली
दुनिया के दुख हरने वाली
ओ, माता शेरावाली, माता शेरावाली
(ओ, माता शेरावाली, ओ, माता शेरावाली)
मंगल करनी, संकट हरनी
(शेरावाली, शेरावाली)
कृपा कर दे माँ कृपाली
(शेरावाली, शेरावाली)
व्याकुल मन की आस बँधा दे, अँधियारों में दीप जला दे
(शेरावाली, शेरावाली)
तू ही सबकी है रखवाली, तू ही दुर्गा, तू ही काली
(शेरावाली, शेरावाली)
(शेरावाली, शेरावाली)
शेरावाली (शेरावाली, शेरावाली, शेरावाली)
शेरावाली (शेरावाली, शेरावाली)
शेरावाली (शेरावाली)