Pal Pal Soch Mein Orchestre De La Suisse Romande Song Download
Play This Song
Song Lyrics
पल पल सोच में आना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ाना ना
धीरे-धीरे सपनों में आना ना
तुझे मेरी क़सम
तुझे मेरी क़सम
पल पल सोच में आना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ाना ना
धीरे-धीरे सपनों में आना ना
तुझे मेरी क़सम
तुझे मेरी क़सम
ला ला ला
वो हुआ जो पहले कभी ना हुआ
कहीं भी दिल ना लगे
ये तूने ऐसा क्या किया
हर चेहरे में अब तू ही तू
आती नज़र है
ये मस्त हवा तेरी ख़ुश्बू
लाती इधर है
शीशा में मेरे है साया तेरा
इतना ना सताओ सनम
पल पल सोच में आना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ाना ना
धीरे-धीरे सपनों में आना ना
तुझे मेरी क़सम
हाँ, तुझे मेरी क़सम
ला ला ला ला
आहटें किसी की जब आती हैं
मुझे तो लगता है ये
कि जैसे तू आई है
तेरी तस्वीरों से भी बातें होने लगी हैं
कब सूरज निकला और कब चाँद ख़बर भी नहीं है
होने ही लगे शायद तेरे हम
हाल तेरा है क्या ओ सनम
पल पल सोच में आना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ाना ना
धीरे-धीरे सपनों में आना ना
तुझे मेरी क़सम
तुझे मेरी क़सम
ला ला ला ला