Phate Na Meri Dhoti Shabbir Kumar Song Download
![Phate Na Meri Dhoti](https://www.mr-jatt.in/upload_file/2/14/16302/400x400/thumb_67a1c3b932468.webp)
![Get This Song](/images/get_this_song.webp)
Play This Song
Song Lyrics
ये भी कन्डम, वो भी कन्डम
सारे कन्डम, रे नारे कन्डम
ये भी कन्डम, वो भी कन्डम
सारे कन्डम, रे नारे कन्डम
Puncture है तेरा चक्का
मैं दूँगा अगर धक्का
चलेगी तेरी गाड़ी
चलेगी तेरी गाड़ी
फटे ना मेरी धोती
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
हे, Puncture है तेरा चक्का
मैं दूँगा अगर धक्का
चलेगी तेरी गाड़ी
चलेगी तेरी गाड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
Motor ने दिया धोखा, ये आके कहाँ रुक गई
आए-हाए, गाड़ी खटारा, ओए-होए, तू भी खटारा
Motor ने दिया धोखा, ये आके कहाँ रुक गई
शहरों में ना कुछ बिगड़ा, गाँव में मगर ठुक गई
बातें हैं मेरी सच्ची
बातें हैं मेरी सच्ची
अब बुरी हो या अच्छी
लगे ना कोई काँटा, लिपटे ना कोई झाड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
हो, Puncture है तेरा चक्का
मैं दूँगा अगर धक्का
चलेगी तेरी गाड़ी
चलेगी तेरी गाड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
अरे, मेले में कभी चलना, मैं टोपी दिला दूँगा
हो, टोपी, हो, मोटी, हो, पिटो, टोपी, मोटी
मेले में कभी चलना, मैं टोपी दिला दूँगा
हाँ, कटवा के, ओ, तेरी ज़ुल्फ़ें, मैं टकली बना दूँगा
धीरे से लगा झटके
अरे, धीरे, धीरे, धीरे
धीरे से लगा झटके, छलके ना तेरे मटके
ऊपर से लगे सीधी, अंदर से मगर आड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
हे, Puncture है तेरा चक्का
मैं दूँगा अगर धक्का
चलेगी तेरी गाड़ी
चलेगी तेरी गाड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
नाच गोरी, नाच, नाच, नाच, गोरी
झूम गोरी, तन कर झूम गोरी
बुलबुलवा तेरे जैसे दीवारों पे सर पटके
हाय, लैला, ओ, रे लैला
बुलबुलवा तेरे जैसे दीवारों पे सर पटके
कितनों ने ज़हर खाया, फाँसी पे कई लटके
समझा है मुझे बुद्धू
समझा है मुझे बुद्धू
मैं पीता नहीं दुद्दू
अंदर से मैं हूँ पक्का, ऊपर से मैं अनाड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
हे, Puncture है तेरा चक्का
मैं दूँगा अगर धक्का
चलेगी तेरी गाड़ी
चलेगी तेरी गाड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी
फटे ना मेरी धोती
सँभाल अपनी साड़ी