Phur Ud Chala Asha Bhosle Song Download
Play This Song
Song Lyrics
फ़ुर्र उड़ चला...
फ़ुर्र उड़ चला हवाओं के संग-संग दिल जाने किधर
आ-हा, उड़ चलूँ हौले-हौले, धीरे-धीरे मैं क्यूँ ना उधर?
फ़ुर्र उड़ चला हवाओं के संग-संग दिल जाने किधर
आ-हा, उड़ चलूँ हौले-हौले, धीरे-धीरे मैं क्यूँ ना उधर?
नहीं-नहीं, दिल ही नहीं, उड़ी जाए सारी फ़िज़ा
थामों कोई आके हमें, हमको ना अपना पता
नहीं-नहीं...
नहीं-नहीं, दिल ही नहीं, उड़ी जाए सारी फ़िज़ा
थामों कोई आके हमें, हमको ना अपना पता
कभी यहाँ, कभी वहाँ
कभी वहाँ, कभी यहाँ
जानूँ नहीं कहाँ-कहाँ उड़ चला, उड़ चला
फ़ुर्र उड़ चला हवाओं के संग-संग दिल जाने किधर
आ-हा, उड़ चलूँ हौले-हौले, धीरे-धीरे मैं क्यूँ ना उधर?
सूनी-सूनी, भीनी-भीनी रंगीन क्या शाम है
मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा होंठों पे एक नाम है
सूनी-सूनी...
सूनी-सूनी, भीनी-भीनी रंगीन क्या शाम है
मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा होंठों पे एक नाम है
रोको इसे, टोको इसे
थामों इसे, बाँधो इसे
देखो, देखो, देखो, ये तो उड़ चला
फ़ुर्र उड़ चला हवाओं के संग-संग दिल जाने किधर
आ-हा, उड़ चलूँ हौले-हौले, धीरे-धीरे मैं क्यूँ ना उधर?
फ़ुर्र उड़ चला हवाओं के संग-संग दिल जाने किधर
आ-हा, उड़ चलूँ हौले-हौले, धीरे-धीरे मैं क्यूँ ना उधर?