Raat Banoo Main Asha Bhosle, Bhupinder Song Download


Play This Song
Song Lyrics
रात बनूँ मैं और चाँद बनो तुम
दीप बनूँ मैं और ज्योत बनो तुम
कुछ ना सुनूँ मैं, कुछ ना कहो तुम
आओ, बाँहों में आओ
रात बनूँ मैं और चाँद बनो तुम
दीप बनूँ मैं और ज्योत बनो तुम
कुछ ना सुनूँ मैं, कुछ ना कहो तुम
आओ, बाँहों में आओ
रात बनूँ मैं और चाँद बनो तुम
नया-नया मैं हूँ, नई-नई तुम, यूँ ही ना खो जाए रात
अंजानी राहों के राही हैं हम, छूटे ना हाथों से हाथ
नया-नया मैं हूँ, नई-नई तुम, यूँ ही ना खो जाए रात
अंजानी राहों के राही हैं हम, छूटे ना हाथों से हाथ
जाऊँ जहाँ मैं, साथ चलो तुम
आओ, बाँहों में आओ
चाँद बनूँ मैं और रात बनो तुम
ज्योत बनूँ मैं और दीप बनो तुम
कुछ ना सुनूँ मैं, कुछ ना कहो तुम
आओ, बाँहों में आओ
चाँद बनूँ मैं और रात बनो तुम
तुमसे ही तन है, तुमसे ही मन, दिल में छुपा लो मुझे
बाँहों में लेके, मेरे सनम, मुझसे चुरा लो मुझे
तुमसे ही तन है, तुमसे ही मन, दिल में छुपा लो मुझे
बाँहों में लेके, मेरे सनम, मुझसे चुरा लो मुझे
नींद बनूँ मैं और ख़्वाब बनो तुम
आओ, बाँहों में आओ
रात बनूँ मैं और चाँद बनो तुम (हाँ)
दीप बनूँ मैं और ज्योत बनो तुम (हाँ)
कुछ ना सुनूँ मैं, कुछ ना कहो तुम
आओ, बाँहों में आओ
ला-ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला-ला
हो, जब से बसी हो आँखों में तुम, लगती है दुनिया हसीं
ओ, मैं हूँ सफ़र, मेरी मंज़िल तुम, तुम जो नहीं, मैं नहीं
हो, जब से बसी हो आँखों में तुम, लगती है दुनिया हसीं
ओ, मैं हूँ सफ़र, मेरी मंज़िल तुम, तुम जो नहीं, मैं नहीं
रंग बनूँ मैं, माँग भरो तुम
आओ, बाँहों में आओ
चाँद बनूँ मैं और रात बनो तुम
दीप बनूँ मैं और ज्योत बनो तुम
कुछ ना सुनूँ मैं, कुछ ना कहो तुम
आओ, बाँहों में आओ
आओ, बाँहों में आओ