Rab Se Bhi Pehle Honthon Pe Mere Sajan Tera Hi Naam Anuradha Paudwal Song Download


Play This Song
Song Lyrics
रब से भी पहले होंठों पे मेरे
साजन, है तेरा ही नाम
तेरे प्यार को है सलाम
रब से भी पहले होंठों पे मेरे
साजन, है तेरा ही नाम
तेरे प्यार को है सलाम
तुम से मिले, फूल खिले, प्यार का दीप जले
चलते रहे यूँ ही, सनम, चाहत के ये सिलसिले
तुम से मिले, फूल खिले, प्यार का दीप जले
चलते रहे यूँ ही, सनम, चाहत के ये सिलसिले
दिल में है याद तेरी, होंठों पे नाम, जानाँ
तुझसे सँवेरा मेरा, तुझसे ही शाम, जानाँ, ओ-ओ-ओ
सपनों में मेरे है तेरी सूरत
यादों से तेरी हैं काम
तेरे प्यार को है सलाम
रब से भी पहले होंठों पे मेरे
साजन, है तेरा ही नाम
तेरे प्यार को है सलाम
दिल को मेरे इस का यक़ीं, तू ही है सब से हसीं
मेरे सनम, तेरी क़सम, तू जो नहीं, कुछ नहीं
दिल को मेरे इस का यक़ीं, तू ही है सब से हसीं
मेरे सनम, तेरी क़सम, तू जो नहीं, कुछ नहीं
फूलों-बहारों में, चंदा-सितारों में
ख़ुशबू है तेरी, जानाँ, सारे नज़ारों में, ओ-ओ-ओ
पन्नों पे दिल के दिल के कलम से
मैंने लिखा तेरा नाम
तेरे प्यार को है सलाम
रब से भी पहले होंठों पे मेरे
साजन, है तेरा ही नाम
तेरे प्यार को है सलाम
तेरे प्यार को है सलाम
तेरे प्यार को है सलाम