Sadhna Aradhna Meri Lata Mangeshkar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
देख, ओ, नटराजा, देख मेरी मजबूरी
कैसे नाचे मयूरी, कैसे नाचे मयूरी
कैसे नाचे मयूरी, नाचे मयूरी
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
मैंने कितने दीप जलाए
मैंने कितने दीप जलाए
मैंने कितने फूल चढ़ाए
भूल हुई क्या मुझसे, देवा?
भूल गया तू मेरी सेवा?
ओ, कैलाश के वासी
मेरी आत्मा रह गई प्यासी
मेरी पूजा हुई ना पूरी
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
मैं रोऊँ, मैं तड़पूँ ऐसे
मैं रोऊँ, मैं तड़पूँ ऐसे
पंख बिना कोई पंछी जैसे
पहले छम-छम बजते घुँघरू
अब छम-छम बहते हैं आँसू
मैं चल भी ना पाऊँ
मैं क्या नाचूँ, मैं क्या गाऊँ
मन की टूट गई बाँसुरी
साधना-अराधना मेरी रह गई अधूरी
देख, ओ, नटराजा, देख मेरी मजबूरी
कैसे नाचे मयूरी, कैसे नाचे मयूरी
तन घायल, मन मेरा घायल
तूने तोड़ी मेरी पायल
फिर भी जीवन-भर नाचूँगी
छम-छम रो-रो कर नाचूँगी
गिर जाऊँगी, पर नाचूँगी
मर जाऊँगी, पर नाचूँगी
मैं एक पाँव पर नाचूँगी
मैं एक पाँव पर नाचूँगी
मर जाऊँगी, पर नाचूँगी