Teekhe Nain Jassa Dhillon, Gur Sidhu, Baani Sandhu Song Download
Play This Song
Song Lyrics
हाँ, भाई Jasse!
एक चरचरा हाँ गाना आने दे
Gur Sidhu Music!
हो, तिक्खे नैन कटारा आली
काच्चे दूध न छोरी पाली
घटे वर्गा नशा सा चढ़ ग्या
दिल प लाके रखो ताली
तिक्खे नैन कटारा आली
काच्चे दूध न छोरी पाली, छोरी पाली, छोरी पाली
छोरी पाली, छोरी पाली
हर गाम में रुक्का पड़ ग्या
छोरा एक बात पे अड़ ग्या
तने जान-जान जो बोले
आधे Gurgaon त भिड़ गया
तेरे खातर लठ बजाए
ना तू हाए करे ना Bye
लचक-मचक तेरी Sandal काली
शाम कहे तो लेजूँ बाली
अरे, घनी कसूती बांगर आली
(अरे, घनी कसूती बांगर आली)
तिक्खे नैन कटारा आली
काच्चे दूध न छोरी पाली, छोरी पाली, छोरी पाली
छोरी पाली, छोरी पाली
तेरे यार की पूरी चर्चा है
अरे, लाख तो दिन का खर्चा है
तेरी Beauty ऊपर ला द्यूँगा
ये बड़े जिगर का लड़का है
काचे ना करदा, काम करा द्यूँ कहे तो चक्का जाम
जो भी है शरेआम, ये छोरा बिलकुल ना बदनाम
अरे, बड़े भाई की छोटी साली
लाम्बी गर्दन, नाजुक डाली
दिल पे लाके राखो ताली
तिक्खे नैन कटारा आली
काच्चे दूध न छोरी पाली, छोरी पाली
अरे, यो छोरी, बांगर आली लागे मन्ने
इक बात मन्ने बतला दे
तेरे कितने लफड़े चाले हैं?
मन्ने बेरा लाग्या नाम तेरे पै डटे होए भी आले हैं
लफड़्याँ की तो बात छोड़्यो, न्यू ही चाले जाएँगे
पर तेरे पीछे-पीछे गोरी आखरी दम तक आएँगे
पीछे-पीछे क्याने घूमें बात तो कर जो करनी है
छोटी-मोटी बात नहीं यो प्यार की लम्बी Journey है
पहली बार ना होए दीवाने
ओ, मानेगा भर के हरजाने
जेब है खुल्ली लूट खजाने
सीधी तू कोई बात ना माने
अरे, प्यार करूँगा भरके थाली
काना में Diamond की बाली
जाटा की तो रोज दीवाली
(अरे, जाटा की तो रोज दीवाली)
तिक्खे नैन कटारा आली
काच्चे दूध न छोरी पाली, छोरी पाली, छोरी पाली
छोरी पाली, छोरी पाली
अरे, इतना दबका चाले
तेरे पूरे जी से हो जाएँगे
तन्ने ताज महल भी ले द्याँगे
जब पीसे-पीसे हो जाएँगे
अरे, शहर के गुंडे यार के पाली
कुर्ती भी तन्ने तंग सिवा ली
अरे, बरसेगा बस पीतल खाली
(अरे, बरसेगा बस पीतल खाली)
(अरे, बरसेगा बस पीतल खाली)
(अरे, बरसेगा बस...)
Gur Sidhu Music