Tera Saath Hai To Lata Mangeshkar Song Download
Play This Song
Song Lyrics
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अँधेरों से भी मिल रही रौशनी है
तेरा साथ है तो
कुछ भी नहीं है तो कोई ग़म नहीं है
हर इक बेबसी बन गई चाँदनी है
तेरा साथ है तो
टूटी है कश्ती, तेज है धारा
टूटी है कश्ती, तेज है धारा
कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा
बहे जा रही ये समय की नदी है
इसे पार करने की आशा जगी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अँधेरों से भी मिल रही रौशनी है
तेरा साथ है तो
हर एक मुश्किल सरल लग रही है
हर एक मुश्किल सरल लग रही है
मुझे झोपड़ी भी महल लग रही है
इन आँखों में माना नमी ही नमी है
मगर इस नमी पर ही दुनिया थमी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अँधेरों से भी मिल रही रौशनी है
तेरा साथ है तो
मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो
मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो
उदासी का बादल हटा के तो देखो
कभी हैं ये आँसू, कभी ये हँसी हैं
मेरे हमसफ़र बस यही ज़िंदगी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अँधेरों से भी मिल रही रौशनी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो