Teri Jay Ho Maa Girija Sukhwinder Singh Song Download


Play This Song
Song Lyrics
मैया के नवरात्र में पूरे भारतवर्ष का वातावरण भक्तिमय हो जाता है
और भक्त जन अपनी माँ की पूजा-अर्चना के लिए
विभिन्न-विभिन्न, तरह-तरह के अनुष्ठान करते हैं
अपनी मैया को रिझाते हैं
और ऐसे ही कुछ भाव लेकर माँ की भेंट आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं Sukhwinder
(अम्बे मैया, प्यारी लागे तेरी शेर सवारी)
(तेरी लीला, तेरी महिमा तीन लोक से न्यारी)
(...तीन लोक से न्यारी)
तू है दुर्गे भवानी, मैया शक्ति शिवानी
तुझे देवों ने पूजा, कोई तुझसा ना दूजा
सातों सागर हैं तेरे, तेरे कण-कण में डेरे
कोई तुझसा ना माँ दानी
हो, तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी
(तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी)
(तेरे भक्तों ने श्रद्धा से जब भी तुझे पुकारा)
(जग की पालनहारी, तूने उनको दिया सहारा)
(...उनको दिया सहारा)
होती जब तू दयाल, करती पल में निहाल
तेरे दिल है विशाल, तुझे सबका ख़याल
तेरे लंगरों से, माँ, पाए भोजन जहाँ
कोई तुझसा ना माँ दानी
हो, तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी
(तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी)
(तेरे द्वारे ज्योति रूपा जिसने माथा टेका)
(तेरी शक्ति-भक्ति का है उसने जादू देखा)
(...उसने जादू देखा)
तेरे चरणों में आके, सिर अपना झुका के
माँगे जो भी सवाली, वो तो जाए ना खाली
मिले सबको ही खैर, तेरा किसी से ना बैर
कोई तुझसा ना माँ दानी
हो, तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी
(तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी)
(तेरी करुणा हो तेरी, माँ पत्थर भी तर जाते)
(रंक बनता पल में राजा, संकट हैं हर जाते)
(...संकट हैं हर जाते)
तेरी माया है अपार, तेरी रचना संसार
सब की तेरे हाथ लाज, तेरा सृष्टि में राज
ये जो बरखा बसंत, तेरी लीला अनंत
कोई तुझसा ना माँ दानी
हो, तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी
(तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी)
(तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी)
(तेरी जय हो माँ गिरिजा भवानी)