Teri Mehfil Mein Asha Bhosle Song Download
Play This Song
Song Lyrics
तेरी महफ़िल में ही तुझ को
ओ, तेरी महफ़िल में ही तुझ को
वो तमाशा दिखाऊँगी
कल जिस ने मुझ को नचाया
आज उस को नचाऊँगी
हो, तेरी...
हो, तेरी महफ़िल में ही तुझ को
वो तमाशा दिखाऊँगी
कल जिस ने मुझ को नचाया
आज उस को नचाऊँगी
तेरी महफ़िल में ही तुझ को
हो, मैं ख़ूबसूरत हूँ नागिन सुनहरी
मैं ख़ूबसूरत हूँ नागिन सुनहरी
बातें हैं मीठी-मीठी, आँखें हैं ज़हरीली
उस की ये आख़िरी रात होगी
जिस को मैं डस के जाऊँगी
तेरी महफ़िल में ही तुझ को
वो तमाशा दिखाऊँगी
हो, तेरी महफ़िल में ही तुझ को
जैसे को तैसा मिलता यही है
जैसे को तैसा मिलता यही है
देर तो है, अंधेर नहीं है
चाहे कितने भी पहरे बिठाएँ
इन हाथों से कभी बचके ना जाए
आ गई फ़ैसले की घड़ी है
फ़ैसला कर के जाऊँगी
तेरी...
हो, तेरी महफ़िल में ही तुझ को
वो तमाशा दिखाऊँगी
कल जिस ने मुझ को नचाया
आज उस को नचाऊँगी
हो, तेरी महफ़िल में ही तुझ को
वो तमाशा दिखाऊँगी
हो, तेरी महफ़िल में ही तुझ को