Tu Hai Ki Nahin Hai Mujhe Bhagwan Mohammed Rafi Song Download


Play This Song
Song Lyrics
तू है कि नहीं है...
तू है कि नहीं है, भगवान, बता दे, भगवान, बता दे?
तू है कि नहीं है...
तू है कि नहीं है, मुझे, भगवान, बता दे?
रोता है तेरे दर पे एक इंसान, बता दे?
तू है कि नहीं...
धरती पे ये कहता है कोई दर्द का मारा
आहों से हिला दूँगा मैं आकाश ये सारा, आकाश ये सारा
कब तक है मुसीबत का ये तूफ़ान, बता दे, भगवान, बता दे
तू है कि नहीं...
तू है कि नहीं है मुझे, भगवान, बता दे?
रोता है तेरे दर पे एक इंसान, बता दे?
तू है कि नहीं...
जो दिल पे गुज़रती है तुझे कैसे बताऊँ?
सोए हुए भगवान तुझे कैसे जगाऊँ?
सोए हुए भगवान तुझे कैसे जगाऊँ?
क्यूँ जान के तू बनता है अनजान, बता दे, भगवान, बता दे?
तू है कि नहीं...
तू है कि नहीं है मुझे, भगवान, बता दे?
रोता है तेरे दर पे एक इंसान, बता दे?
तू है कि नहीं...
१०० दर्द सहे मैंनें तेरी राह में चल के
शमशान हुई जाती है दुनिया मेरी जल के, दुनिया मेरी जल के
क्या दिल से मिटा दूँ मैं तेरा ध्यान, बता दे, भगवान बता दे?
तू है कि नहीं...
तू है कि नहीं है मुझे, भगवान, बता दे?
रोता है तेरे दर पे एक इंसान, बता दे?
तू है कि नहीं...