Tum Mere Ho Udit Narayan, Anupama Deshpande Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ओ, यारा, दिलदारा
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
"तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो"
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
"तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो"
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
यारी में कौन क्या है, यार क्या जाने?
क्या है कूटुंब-कबीला, ये प्यार क्या जाने?
यारी में कौन क्या है, यार क्या जाने?
क्या है कूटुंब-कबीला, ये प्यार क्या जाने?
अब तो चला मैं राह तुम्हारी
जो भी दिखाए चाह तुम्हारी
बस्ती सुन ली, ओ-ओ-ओ, जंगल सुन ले, ओ-ओ-ओ
बस्ती सुन ली, जंगल सुन ले
ये सदा हमारी
तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
बंधन सारे लाज-शरम के
वार दिए हैं तुमरे क़दम पे
बंधन सारे लाज-शरम के
वार दिए हैं तुमरे क़दम पे
तुमको चाहा, हाँ, मैंने चाहा
आगे ना पूछे अब कोई हमसे
एक मैं ही सजना, बोल रही ना तुमसे
आज तो मेरा अंग-अंग बोले रे, क़सम से
"तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो"
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा
आजा कि आज तूफ़ाँ हम उठाएँगे
हम आज हर सितम की दीवार ढ़ाएँगे
आजा कि आज तूफ़ाँ हम उठाएँगे
हम आज हर सितम की दीवार ढ़ाएँगे
चाहे अगन ही बरसे सजदा
आके रहूँगी तुमरे अँगना
इसके आगे, ओ-ओ-ओ, उसके आगे, ओ-ओ-ओ
इसके आगे, उसके आगे खुल के है ये कहना
"तुम मेरे हो, तुम मेरे हो
सदियों से मेरे हो"
जबसे देखा तुमको, यारा
धड़कन बोली, दिल पुकारा