Tum Meri Jaan Ho Jeena Hai Tumhin Se Mera Anuradha Paudwal Song Download


Play This Song
Song Lyrics
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
जाओगे तुम तो...
जाओगे तुम तो मेरी जान चली जाएगी
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
जाओगे तुम तो...
जाओगे तुम तो मेरी जान चली जाएगी
तुम मेरी जान हो...
क्यूँ ना हर एक नाम से हो नाम तुम्हारा प्यारा
हाँ, नाम तुम्हारा प्यारा
बस इसी नाम से दुनिया ने मुझे जाना है
बस इसी नाम से दुनिया ने मुझे जाना है
जो भी कुछ हो, मैं तुम्हारी ही मोहब्बत हूँ
तुमको पहचान के सब ने मुझे पहचाना है
तुमको पहचान के सब ने मुझे पहचाना है
तुम गए तो...
तुम गए तो मेरी पहचान चली जाएगी
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
जाओगे तुम तो...
जाओगे तुम तो मेरी जान चली जाएगी
तुम मेरी जान हो...
तुमसे मिलने से पहले थी मैं बे-जान सी मूरत
मैं बे-जान सी मूरत
ज़िंदगी तुमने ही दी आ के मेरे पास मुझे
ज़िंदगी तुमने ही दी आ के मेरे पास मुझे
दिल पे जब तक ना हो महसूस तुम्हारी आहट
दिल धड़कने का भी होता नहीं एहसास मुझे
दिल धड़कने का भी होता नहीं एहसास मुझे
मुझसे एक साँस...
मुझसे एक साँस भी तुम बिन नहीं ली जाएगी
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
तुम मेरी जान हो, जीना है तुम्हीं से मेरा
जाओगे तुम तो...
जाओगे तुम तो मेरी जान चली जाएगी
तुम मेरी जान हो...
तुम मेरी जान हो...
तुम मेरी जान हो...