Tumse Mile Bina Kishore Kumar, Anupama Deshpande Song Download
Play This Song
Song Lyrics
तुम से मिले बिन चैन नहीं आता, मैं क्या करूँ?
मुझे तो ये कहना भी नहीं आता, मैं क्या करूँ?
याद तुम्हारी आ के नहीं जाती, मैं क्या करूँ?
कुछ भी करो मुझे नींद नहीं आती, मैं क्या करूँ?
तुम से मिले बिन चैन नहीं आता, मैं क्या करूँ?
मुझे तो ये कहना भी नहीं आता, मैं क्या करूँ?
याद तुम्हारी आ के नहीं जाती, मैं क्या करूँ?
कुछ भी करो मुझे नींद नहीं आती, मैं क्या करूँ?
मुश्किल से मैंने ये दिल सँभाला
दिल ने मुझे किस मुश्किल में डाला
मुश्किल से मैंने ये दिल सँभाला
दिल ने मुझे किस मुश्किल में डाला
ये मुश्किल आसान नहीं होती, मैं क्या करूँ?
जान में जैसे जान नहीं होती, मैं क्या करूँ?
तुम से मिले बिन...
दिल में बसा हो जब और कोई
चलता नहीं दिल पर ज़ोर कोई
दिल में बसा हो जब और कोई
चलता नहीं दिल पर ज़ोर कोई
इस दिल के अरमान नहीं रुकते, मैं क्या करूँ?
साहिल से तूफ़ान नहीं रुकते, मैं क्या करूँ?
तुम से मिले बिन...
सब की ज़ुबाँ पर दो नाम होंगे
इस शहर में हम बदनाम होंगे
सब की ज़ुबाँ पर दो नाम होंगे
इस शहर में हम बदनाम होंगे
आँखों से ये प्यार नहीं छुपता, मैं क्या करूँ?
होंठों पे ये भेद नहीं रुकते, मैं क्या करूँ?
अजी, तुम से मिले बिन चैन नहीं आता, मैं क्या करूँ?
मुझे तो ये कहना भी नहीं आता, मैं क्या करूँ?
याद तुम्हारी आ के नहीं जाती, मैं क्या करूँ?
कुछ भी करो मुझे नींद नहीं आती, मैं क्या करूँ?