Umr Huyi Tumse Mile Lata Mangeshkar, Hemant Kumar Song Download


Play This Song
Song Lyrics
उम्र हुई तुमसे मिले, फिर भी जाने क्यूँ
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई बाग़ सजे, फिर भी जाने क्यूँ
ऐसे लगे फूल पहली बार खिले हैं
रूप जगा यूँ, बिन सँवारे, साजना, मैं सँवर गई
रूप जगा यूँ, बिन सँवारे, साजना, मैं सँवर गई
आज लगा यूँ...
आज लगा यूँ, मोतियों से मेरी माँग भर गई
कजरा छलके, अचरा ढलके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई तुमसे मिले, फिर भी जाने क्यूँ
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
संग तुम्हारा मेरी ज़िंदगी को रास आ गया
संग तुम्हारा मेरी ज़िंदगी को रास आ गया
पा के सहारा...
पा के सहारा दूर था मैं, अपने पास आ गया
दुनिया सारी लागे न्यारी
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई तुमसे मिले, फिर भी जाने क्यूँ
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
झूम उठा तन, मन में एक ऐसी बात आ गई
झूम उठा तन, मन में एक ऐसी बात आ गई
जिसकी थी लगन...
जिसकी थी लगन आज वो मिलन की रात आ गई
अलकें लहके, अखियाँ बहके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई तुमसे मिले, फिर भी जाने क्यूँ
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं