Wallah Wallah Sare Gaon Mein Mach Gaya Halla Anuradha Paudwal Song Download


Play This Song
Song Lyrics
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
सारे गाँव में मच गया हल्ला
सारे गाँव में मच गया हल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
सारे गाँव में मच गया हल्ला
सारे गाँव में मच गया हल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
ढाबे में खाना खाने गई थी
ढाबे में खाना खाने गई थी
मैं अपना दिल बहलाने थी
मैं अपना दिल बहलाने थी
मेरी जवानी मुश्किल में पड़ गई
एक आशिक़ से नज़र मेरी लड़ गई
जान बचा के वहाँ से मैं भागी
छल्ला नहीं था सुबह जब मैं जागी
जान गया तौबा सारा मोहल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
बाज़ार में कुछ लेने गई थी
बाज़ार में कुछ लेने गई थी
कपड़ा सिलाई का देने गई थी
कपड़ा सिलाई का देने गई थी
आए वहाँ कुछ आवारा लड़के
बाँहों में भर लिए मुझको जकड़ के
पूछो ना कैसे वहाँ से मैं निकली
जाने कहाँ मेरी अंगूठी फिसली
आगे कहूँ, क्या शरम, हाय, अल्लाह
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह, वल्लाह-वल्लाह
सारे गाँव में मच गया हल्ला
सारे गाँव में मच गया हल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला
खो गया मेरी उँगली का छल्ला