Yaar Mere Banke Bahar Aaja Mohammed Rafi Song Download


Play This Song
Song Lyrics
बड़ी देर हुई तेरा इंतज़ार करते-करते
बीत जाए ना उमर मेरी तुम्हें याद करते-करते
यार मेरे, बनके बहार आजा
लेके मेरे दिल का क़रार आजा
मैं हूँ कब से तुमसे मिलने को बेक़रार
ओ, मेरे यार, ओ, मेरे प्यार
यार मेरे, बनके बहार आजा
लेके मेरे दिल का क़रार आजा
मैं हूँ कब से तुमसे मिलने को बेक़रार
ओ, मेरे यार, ओ, मेरे प्यार
यार मेरे, बनके बहार आजा
खिलती हुईं कलियाँ ये कहती हैं मुझे, आज आएगा कोई
चोरी-चोरी पीछे से आके मेरी आँखें दबाएगा कोई
छोड़ूँगा ना मैं पकड़ के
उसकी कलाई जकड़ के
छोड़ूँगा ना मैं पकड़ के
उसकी कलाई जकड़ के
पूछूँगा, "क्या है तेरा नाम?"
पूछूँगा, "क्या है तेरा नाम?"
बनके कोई चमेली-गुलाब आजा
बनके कोई चाँदनी तू रात आजा
मैं हूँ कब से तुमसे मिलने को बेक़रार
ओ, मेरे यार, ओ, मेरे प्यार
यार मेरे, बनके बहार आजा
बहते हुए झरने ये कहते मुझे, आज आएगा कोई
मीठे-मीठे प्यारे से गीत मुझे आके सुनाएगा कोई
झूम उठूँगा मैं सुन के
ख़ुश होके मैं उसकी धुन पे
झूम उठूँगा मैं सुन के
ख़ुश होके मैं उसकी धुन पे
दे दूँगा जान उसको इनाम
दे दूँगा जान उसको इनाम
बनके कोई नदिया की धार आजा
बनके कोई ठंडी फुहार आजा
मैं हूँ कब से तुमसे मिलने को बेक़रार
ओ, मेरे यार, ओ, मेरे प्यार
यार मेरे, बनके बहार आजा
भीगे-भीगे ये मस्त नज़ारे
ऐसे में कोई दिल क्यूँ ना हारे?
ऊँचे-ऊँचे ये पर्बत हैं प्यारे
गूँजते हैं मेरी ही सदा से
मिलके मेरे संग ये भी पुकारें
मिलके मेरे संग ये भी पुकारें
यार मेरे, बनके बहार आजा
लेके मेरे दिल का क़रार आजा
यार मेरे, बनके बहार आजा
यार मेरे, बनके बहार आजा