Yeh Zindagi Ka Safar Talat Aziz, Kavita Krishnamurthy Song Download


Play This Song
Song Lyrics
ये ज़िन्दगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए, हम बन गए हमसफ़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए, हम बन गए हमसफ़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र...
मैंने तुम्हें छू लिया, मंज़िल मुझे मिल गई
मैंने तुम्हें छू लिया, मंज़िल मुझे मिल गई
तनहाईयाँ मिट गई, महफ़िल मुझे मिल गई
दिल में तेरे बस गई मैं ये जहाँ छोड़ कर
तुम राह में मिल गए, हम बन गए हमसफ़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र...
बेचैन करते रहो, बेताब होते रहो
बेचैन करते रहो, बेताब होते रहो
कुछ हाल मेरा सुनो, कुछ हाल अपना कहो
कुछ कहना-सुनना नहीं, दिल को है दिल की ख़बर
ये ज़िन्दगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए, हम बन गए हमसफ़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र...
बस फूल ही फूल है बिखरे यहाँ से वहाँ
बस फूल ही फूल है बिखरे यहाँ से वहाँ
देखो है कितना हसीं ये ख़ूबसूरत समाँ
तुम हो मेरे सामने आता नहीं कुछ नज़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए, हम बन गए हमसफ़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए, हम बन गए हमसफ़र
ये ज़िन्दगी का सफ़र, ये ज़िन्दगी का सफ़र